Hindi, asked by chanchalarora1981, 10 months ago

उत्तर विस्तार से अभ्यासपुस्तिका में लिखिए।
क. 'सयानी बुआ' कहानी द्वारा लेखिका क्या संदेश देना चाहती हैं?​

Answers

Answered by shishir303
12

¿  'सयानी बुआ' कहानी द्वारा लेखिका क्या संदेश देना चाहती हैं ?​

✎... ‘सयानी बुआ’ कहानी के माध्यम से लेखिका मन्नू भंडारी यह संदेश देना चाहती हैं कि किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती।

ये कहानी एक ऐसी महिला सयानी बुआ के बारे में हैं, जो नियम कानूनों की अति कर देती हैं। वह नियमों और अनुशासन का सख्ती सी पालन करने वाली महिला थीं। लेखिका के कहने के तात्पर्य ये है कि नियम-अनुशासन मनुष्य की सुविधा के लिये होते हैं, वे तभी तक अच्छे है, जब मनुष्य उनका सहज रूप से पालन कर पाये। यदि यही नियम अति कर दें और दुखदायी बन जायें तो उसका कोई औचित्य नही, लेखिका के कहने का यही तात्पर्य है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mishraanna
3

Explanation:

बच्चे बुआ जी की उनके ससुराल में रहने की ही कामना क्यों करते थे

Similar questions