Hindi, asked by Aayushmankumaraayush, 1 year ago

'उत्थान पतन'शब्द में समास बताइए

Answers

Answered by mchatterjee
13
उत्थान शब्द का प्रयोग तब होता है जब बढ़ोतरी होती है या उन्नति होती है।

पतन शब्द का प्रयोग तब होता है जब किसी चीज में गिरावट होती है। दमन होता है।

यह दोनों शब्द एक दूसरे के विपरीत है।

इसलिए उत्थान - पतन में द्वंद समास का प्रयोग होगा।
Answered by Anonymous
4
उत्थान और पतन - द्वंद्व

समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।

समास के भेद -

★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।

★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।

★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।

★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।

★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।

★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
Similar questions