Math, asked by maahira17, 1 year ago

उदाहरण 13 को देखिए | (i) निम्नलिखित सारणी को पूरा कीजिए :
(ii) एक विधार्थी यह तर्क देता है कि 'यहाँ कुल 11 परिणाम 2,3,4,5,6,7,8,9,10,11 और 12 है | अतः प्रत्येक कि प्रायिकता 1/11 है|' क्या आप इस तर्क से सहमत है ? सकारण उत्तर दीजिए |

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer with Step-by-step explanation:

जब पासे को दो बार फेंका जाता है तो सभी संभाव्य परिणाम है :  

S = {(6, 1), (6, 2), (6, 3), (6, 4), (6, 5), (6, 6), (5, 1), (5, 2), (5, 3), (5, 4), (5, 5), (5, 6), (4, 1), (4, 2), (4, 3), (4, 4), (4, 5), (4, 6), (3, 1), (3, 2), (3, 3), (3, 4), (3, 5), (3, 6), (2, 1), (2, 2), (2, 3), (2, 4), (2, 5), (2, 6), (1, 1), (1, 2), (1, 3), (1, 4), (1, 5), (1, 6) }

अर्थात, n(S) = 6 × 6 = 36

(i) मान लीजिए 'योग 3 प्राप्त करना'  घटना A  है।  

A = (2, 1) (1, 2)

n(A) = 2

योग 3 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(A)  = n(A) /n(S)

P(A)  = 2/36 = 1/18  

(ii) मान लीजिए 'योग 4 प्राप्त करना'  घटना A  है।  

B = (3, 1), (1, 3), (2, 2)

n(B) = 3

योग 4 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(B)  = n(A) /n(S)

P(B)  = 3/36 = 1/12

 

(iii) मान लीजिए 'योग 5 प्राप्त करना'  घटना A  है।  

C = (4, 1), (1, 4), (2, 3), (3, 2)

n(C) = 4

योग 5 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(B)  = n(A) /n(S)

P(C)  = 4/36 = 1/9

 

(iv) मान लीजिए 'योग 6 प्राप्त करना'  घटना D  है।  

D = (5, 1), (1, 5), (2, 4), (4, 2), (3, 3)

n(D) = 4

योग 6 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(D)  = n(D) /n(S)

P(D)  = 4/36 = 1/9

(v) मान लीजिए 'योग 7 प्राप्त करना'  घटना E  है।  

E = (6, 1), (1, 6), (2, 5), (5, 2), (3, 4), (4, 3)

n(E) = 6

योग 5 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(E)  = n(E) /n(S)

P(E)  = 6/36 = 1/6

(vi) मान लीजिए 'योग 8 प्राप्त करना'  घटना F  है।  

F = (6, 2), (2, 6), (3, 5), (5, 3), (4, 4)

n(F) = 5

योग 8 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(F)  = n(F) /n(S)

P(F)  = 5/36

 

(vii) मान लीजिए 'योग 9 प्राप्त करना'  घटना G  है।  

G = (3, 6), (6, 3), (4, 5), (5, 4)

n(G) = 4

योग 9 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(G)  = n(G) /n(S)

P(G)  = 4/36 = 1/9

 

(viii) मान लीजिए 'योग 10 प्राप्त करना'  घटना H  है।  

H = (4, 6), (6, 4), (5, 5)

n(H) = 3

योग 10 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(H)  = n(H) /n(S)

P(H)  = 3/36 = 1/12

 

(ix) मान लीजिए 'योग 11 प्राप्त करना'  घटना I  है।  

I = (5, 6), (6, 5)

n(I) = 2

योग 10 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(I)  = n(I) /n(S)

P(I)  = 2/36 = 1/18

(x) मान लीजिए 'योग 12 प्राप्त करना'  घटना J  है।  

J = (6, 6)

n(J) = 1

योग 10 प्राप्त करने की प्रायिकता,P(J)  = n(J) /n(S)

P(J)  = 1/36

(2) नहीं, सभी 11 संभाव्य परिणाम समप्रायिक नहीं है । क्योंकि उनकी प्रायिकता भिन्न-भिन्न है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

144 बाल पेनों के एक समूह में 20 बाल पेन खराब हैं और शेष अच्छे हैं | आप वाही पेन खरीदना चाहेंगे जो अच्छा हो, परन्तु खराब पेन आप खरीदना नहीं चाहेंगे | दुकानदार इन पेनों में से, यादृच्छया एक पेन निकालकर आपको देता है | इसकी क्या प्रायिकता है कि

(i) आप वह पेन खरीदेंगे ?

(ii) आप वह पेन नहीं खरीदेंगे ?

https://brainly.in/question/12661521

एक बच्चे के पास ऐसा पासा है जिसके फलकों पर निम्नलिखित अक्षर अंकित है :

इस पासे को एक बार फेंका जाता है | इसकी क्या प्रायिकता है कि

(i) A प्राप्त हो ?

(ii) D प्राप्त हो ?

https://brainly.in/question/12940858

Attachments:
Similar questions