उदाहरण के साथ समांगी एवं विषमांगी मिश्रणों में विभेद कीजिए।
Answers
Answered by
105
उत्तर :
उदाहरण के साथ समांगी एवं विषमांगी मिश्रणों में विभेद निम्न प्रकार से है :
समांगी मिश्रण (homogeneous mixture) :
१.समांगी मिश्रण में अवयवों को आसानी से नहीं देखा जा सकता।
२.समांगी मिश्रण में एक समान रूप से घुल जाते हैं।
३.समांगी मिश्रण से अवयव आसानी से पृथक नहीं किए जा सकते हैं।
उदाहरण : जल में नमक जल में चीनी , अल्कोहल में पानी, सोडा जल, पेट्रोल तथा तेल का मिश्रण, समुंद्री जल, पीतल, कांसा आदि।
विषमांगी मिश्रण (heterogeneous mixture):
१.विषमांगी मिश्रण में अवयवों को आसानी से देखा जा सकता।
२.विषमांगी मिश्रण में एक समान रूप से नहीं घुलते हैं।
३.विषमांगी मिश्रण से अवयव पृथक किए जा सकते हैं।
उदाहरण : सोडियम क्लोराइड और लोहे की जी, नमक और सल्फर एवं जल और तेल , पानी में चाॅक , मक्खन, फेस क्रीम , स्याही, कांच,आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
22
Explanation:
- समांगी मिश्रण ( 1 ) इसके तत्व व अवयव एक समान बंटे होते हैं (2)इसमें अंशों के गुण तथा संरचना हर अवस्था में समरूप होती है उदाहरण - पीतल ,कांसा ,
Similar questions