उदाहरण सहित कंप्यूटर के कार्य और विभिन्न यंत्रों को चित्र बनाकर दर्शाइए
Answers
आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नही जिसमे कंप्यूटर का उपयोग न होता हो। आज कंप्यूटर का प्रयोग हर दफ्तर में किया जाता है और यदि आप इसे चलाना सीख जाएं, तो नौकरी के कई द्वार आपके लिए खुल जाते हैं । पर क्या हम जानते हैं कि कंप्यूटर क्या है और क्या हैं इसके मुख्या भाग?
कंप्यूटर आपस में काम कर रहे बहुत से भागों की प्रणाली है, और इसके मुख्या भाग हैं-
1. इनपुट आउटपुट डिवाइस (Input-Output Device)
Input output devices
इन उपकरणों का प्रयोग कंप्यूटर में इनपुट करने और कंप्यूटर द्वारा आउटपुट दिखाने के लिए किया जाता है। बहुत से उपकरणों को इनपुट आउटपुट डिवाइस कहा जाता है जैसे माउस, कीबोर्ड, स्कैनर, प्रिंटर, मॉनिटर आदि।
Input Output devices of computer
2. सिस्टम यूनिट (System Unit)
System Unit
सिस्टम यूनिट को “सिस्टम कैबिनेट” के नाम से भी जाना जाता है। कंप्यूटर के कई मुख्य भाग जैसे मदरबोर्ड, रैम और प्रोसेसर सिस्टम यूनिट के अंदर ही होते हैं।
3. Computer मेमोरी (Memory)
computer memory
कंप्यूटर में मेमोरी का प्रयोग प्रोग्राम और डाटा को संग्रहित करने में होता है ताकि बाद में आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जा सके। मेमोरी किसी भी कंप्यूटर का एक काफी महत्वपूर्ण अंग होता है। मेमोरी का उपयोग परिणामों को संग्रहीत करने के लिए भी किया जाता है।