३) उठो लाल अब आँखें खोलो
पानी लाइ हूँ मुँह धो लो।ras pehchaniye
Answers
Answered by
11
वत्सल्य रास
Please mark it as Brainliest answer. !!
Answered by
0
इन पंक्तियों में वात्सल्य रस है l
- दी गई पंक्तियों में एक मां अपने पुत्र को लाल कहकर संबोधित कर रही है और प्रेम पूर्वक अपने पुत्र के लिए पानी लेकर आई है l जो एक मां का पुत्र के प्रति प्रेमभाव दर्शाता है l
- माता का पुत्र के प्रति प्रेम, बड़ों का बच्चों के प्रति प्रेम, गुरु का शिष्य के प्रति प्रेम, बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति प्रेम आदि स्नेह कहलाते हैं, इस स्नेह की भावना को वात्सल्य रस कहते हैं। वात्सल्य रस का स्थायी भाव 'वात्सल्य' (अनुराग) है।
- वात्सल्य नाम का भाव जब अपने अनुरूप विभव, अनुभव और संचारी भाव से मिलकर नीरसता का रूप धारण कर लेता है तो वहीं वात्सल्य रस का रूप धारण कर लेता है।
- काव्य को पढ़ने के पश्चात हमें जो आनंद की अनुभूति होती है उसे रस कहते हैं I
For more questions
https://brainly.in/question/2779993
https://brainly.in/question/7509567
#SPJ6
Similar questions