उदारीकरण की प्रक्रिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था के स्वरूप और संरचना में क्या-क्या परिवर्तन उत्पन्न किए हैं?
Answers
उदारीकरण की प्रक्रिया के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आया। भारतीय अर्थव्यवस्था समाजवादी मिश्रित अर्थव्यवस्था से पूंजीवादी मिश्रित अर्थव्यवस्था में बदल गई। इसका कारण सरकारी हस्तक्षेप में कमी आना था। इन सब उदारीकरण के प्रयासों से भारतीय अर्थव्यवस्था एक मुक्त बाजार के स्वरूप की ओर अग्रसर हुई। उत्पादन तथा व्यापार प्रक्रिया सरल बनी। जिससे विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिला और इसक प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति पर स्पष्ट देखने को मिला और अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सुदृढ़ स्थिति को बढ़ने लगी।
Answer:
उदारीकरण की प्रक्रिया के फलस्वरूप भारतीय अर्थव्यवस्था समाजवादी मिश्रित अर्थव्यवस्था से पूँजीवादी मिश्रित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित हो गई है। इसके कारण सरकारी हस्तक्षेप में कमी का आना तथा अर्थव्यवस्था मुक्त बाजार के स्वरूप की ओर उन्मुख हुई। उत्पादन तथा व्यापार की क्रियाओं को सरल बनाकर अर्थव्यवस्था में उदारीकरण दृष्टिगोचर हुआ।