Political Science, asked by kulpreet3346, 11 months ago

उदारवाद का अर्थ बताते हुए इसके प्रकारों को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by kunal78177
0

Answer:

उदारवाद (Liberalism) वह विचारधारा है जिसके अंतर्गत मनुष्य को विवेकशील प्राणी मानते हुए सामाजिक संस्थाओं को मनुष्यों की सूझबूझ और सामूहिक प्रयास का परिणाम समझा जाता है। जॉन लॉक को उदारवाद के जनक माना जाता है। आरंभिक उन्नायकों में एडम स्मिथ और जेरमी बेंथम के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

Explanation:

एक विचारधारा के रूप में उदारवाद का उदय सामंतवाद (Feudalism) के पतन के साथ शुरु होता है । इसने राजनीति को बाजार-अर्थव्यवस्था (Market Economy) के अनुरूप ढालने का प्रयत्न किया । प्रारम्भ में तो इसने व्यक्ति (Individual) को राजनीति का केन्द्र मानकर ‘व्यक्तिवाद’ को बढावा दिया परन्तु कालातर में इसने राजनीति में समूहों (Groups) की भूमिका को स्वीकार करके ‘बहुलवाद’ (Pluralism) को अपना लिया ।

इसी तरह इसने प्रारम्भ में मुक्त बाजार व्यवस्था को सामान्य हित का साधन मानते हुए ‘यद्‌याव्यम या अहस्तक्षेप की नीति’ (Laissez Faire) का सम्मान किया परन्तु आगे चलकर ‘कल्याणकारी राज्य’ (Welfare State) का सिद्धांत अपना लिया ।

Similar questions