उदारवादी प्रजातंत्र का पहला राजनीतिक प्रयोग कहां हुआ
Answers
Answer:
hjidhdjfjrnlmxh rjjrkodb jrijbbjllsb jeknbff
उदारवादी प्रजातंत्र का पहला राजनीतिक प्रयोग 18 मई, 1848 को, सेंट पाल चर्च में हुआ।
- इस प्रयोग में 831 निर्वाचित प्रतनिधियों ने एक जुलूस में फ्रैंक फर्ट संसद में अपना स्थान ग्रहण किया।
उदारवादियों की क्रांति
- 1848 ने यूरोपीय देशों में मजदूर व किसान गरीबी, बेरोजगारी व भुखमरी से ग्रस्त थे उस वक्त पढ़े लिखे मध्यम वर्ग की बू क्रांति हो रही थी। इन घटनाओं से रहा को गद्दी छोड़नी पड़ी तथा एक घोषणा की गई को पुरुषों के मताधिकार पर आधारित थी।
- यूरोप में जर्मनी, इटली पोलैंड, एस्ट्रो - हंगेरियन सम्राज्य के उदारवादी मध्यम वर्गीय स्त्री पुरुषों ने संविधान की मांग कि।इस मांग को उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण की मांग से जोड़ दिया ।
- 18 मई 1848 को, 831 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने एक सजे-धजे जुलूस में जा कर फ्रैंकफर्ट संसद में अपना स्थान ग्रहण किया। यह संसद सेंट पाल चर्च में आयोजित हुई। इस प्रकार उन्होंने मजदूर आंदोलन के बीच अपना संगर्ष जोड़कर फायदा उठाया।