History, asked by manukumar8365, 7 months ago

उदारवादी, रैडिकल और रूढीवादी कौन थे?​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

  • उदारवादी : उदारवादी(Liberalism) एक ऐसी विचारधारा है जिस के अंतर्गत सभी धर्मों को बराबर सम्मान मिले । उदारवादी की उत्पत्ति को 17 वीं सदी में देखा जा सकता है। जान लॉक को उदारवाद का जनक माना जाता है। इनका मानना था कि सरकार को किसी के भी अधिकारों का हनन करने का कोई अधिकार न हो पर यह समूह लोकतंत्रवादी(Democrat) नहीं था।
  • रैडिकल : ऐसे लोग जो समाज में परिवर्तन लाना चाहते हो । ये देश के बहुमत के समर्थन पर आधारित सरकार बनाना चाहते थे। ये महिला मताधिकार आंदोलन के समर्थक थे |
  • रुढ़िवादी : पीढ़ी दर पीढ़ी सामाजिक और राजनैतिक परंपरा का अनुसरण करता है । 18 वीं सदी तक वे परिर्वतन का विरोध करते थे लेकिन 19 वीं तक आते - आते वे परिर्वतन को मान गए किंतु ये चाहते थे कि अतीत का सम्मा किया जाए अर्थात् अतीत को पूरी तरह ठुकराया न जाए और बदलाव की प्रक्रिय धीमी हो ।

Explanation: Mark as a brainlist.

Similar questions