Social Sciences, asked by dspamitsingh, 7 months ago

उदारवादी , रैडिकल और रूढ़ीवादी कौन थे ?​

Answers

Answered by ranurai58
31

Answer:

उदारवाद (Liberalism)

वह विचारधारा है जिसके अंतर्गत मनुष्य को विवेकशील प्राणी मानते हुए सामाजिक संस्थाओं के मनुष्यों की सूझबूझ और सामूहिक प्रयास का परिणाम समझा जाता है। उदारवाद की उतपति को 17वी शताब्दी के प्रारंभ से देखा जा सकता हैं। जॉन लॉक को उदारवाद का जनक माना जाता है।

रेडिकल

रेडिकल समूह के लोग प्रोटेस्ट हड़ताल और स्लोगन में विश्वास करते थे। वे अपने भारतीय सांस्कृतिक और हिंदुइज्म की बढ़ावा करने में विश्वास करते थे

रूढ़ीवादी

रूढ़िवाद सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत व्यवहृत एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किकता या वैज्ञानिकता के स्थान पर केवल आस्था तथा प्रागनुभवों के आधार पर करती है। यह सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक मान्यताओं का समुच्चय है जो चिरकाल से प्रचलित मान्यताओं और व्यवस्था के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है।

Similar questions