Social Sciences, asked by anjnasharma2090, 7 hours ago

उदारवादी रेडिकल और रूढ़िवादी विचारधारा से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by naincyraj3038
16

firstly I want to tell you that if you are asking any question except Sanskrit and Hindi it should be written in alphabetical order that is in English which is it's very hard to understand it in Hindi and also take a very time from next time there to keep this in mind

Answered by UsmanSant
2

उदारवादी इसका तात्पर्य यह है कि मनुष्य एक विवेकशील प्राणी है। और वह अपने विवेक से बहुत सारे निर्णय लेता है और सामाजिक संस्थाओं का निर्माण करता है जो की उसके सामूहिक प्रयासों का नजीता होता है।

  • रेडिकल — इस विचारधारा में यह माना जाता है कि सरकार बहुसंख्यक लोगों की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने अमीरों और जमींदारों का विरोध किए परंतु महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।
  • रूढ़िवादी — रूढ़िवादी विचारधारा के लोग समाज की पुरानी रीति रिवाजों के समर्थक होते हैं, वे चाहते हैं कि जो नियम कानून पहले थे समाज में वे आज के समय में भी होने चाहिए।
  • समाज के अलग अलग वर्गों ने अलग अलग विचारधाराओं का समर्थन किया है।

#SPJ2

हिंदी के और प्रश्नों के उत्तर जानें

1) brainly.in/question/4930531

2) brainly.in/question/12707257

Similar questions