उदारवादी, रेडिकल तथा रूढ़िवादीयो में अंतर
Answers
Answer:
उदारवाद (Liberalism) वह विचारधारा है जिसके अंतर्गत मनुष्य को विवेकशील प्राणी मानते हुए सामाजिक संस्थाओं के मनुष्यों की सूझबूझ और सामूहिक प्रयास का परिणाम समझा जाता है।
रूढ़िवाद सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत व्यवहृत एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किकता या वैज्ञानिकता के स्थान पर केवल आस्था तथा प्रागनुभवों के आधार पर करती है।
उदारवादी, रेडिकल और रूढ़िवादीयो में अंतर
उदारवादी – :-इसका तात्पर्य यह है कि मनुष्य एक विवेकशील प्राणी है और वह अपने विवेक से बहुत सारे निर्णय लेता है और सामाजिक संस्थाओं का निर्माण करता है जो कि उसके सामूहिक प्रयासों का नतीजा होता है ।
रेडिकल :- (आमूल परिवर्तनवादी)इस विचारधारा में यह माना जाता है कि सरकार और असंख्य लोगों की सरकार बननी चाहिए।
इस विचारधारा के समर्थक बहुमत पर आधारित सरकार की स्थापना के पक्ष में थे। यह किसी भी व्यक्ति को प्राप्त विशेष अधिकारों के विरुद्ध थे यह मान्यता पर आधारित समाज की स्थापना करना चाहते थे। प्राचीन रूढीयों के यह विरोधी थे।
यह राजा के देवी शक्ति के सिद्धांत में विश्वास नहीं करते थे और राजतंत्र को नष्ट करने के लिए क्रांतिकारि उपायों को अपनाने के पक्ष में थे। फ्रांस में पेरिस कम्यून की स्थापना का श्रेय इसी विचारधारा के समर्थकों को जाता है।
रूढ़िवादी विचारधारा:-
इस विचारधारा के समर्थक राजतंत्र एवं राजा के देवी सिद्धांत में विश्वास करते थे। यह रेडिकल तथा उदारवादी दोनों विचारधाराओं का विरोध करते थे ।
परंतु 18वीं शताब्दी के अंत तक इनकी विचारधारा में तीव्र परिवर्तन आया और उन्होंने भी परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया परंतु यह चाहते थे कि परिवर्तन की प्रक्रिया धीमी हो तथा अतीत को पूरी तरह ना ठुकराया जाए।
For more questions
https://brainly.in/question/21177411
https://brainly.in/question/15923428
#SPJ3