उद्देश्य एवं कार्य विधि में अंतर
Answers
☯ उद्देश्य एवं कार्य विधि में अंतर इस प्रकार हैं...
✎... उद्देश्य वे अंतिम बिंदु होते हैं, जिन्हें किसी संस्थान में प्राप्त किया जाता है। बिना उद्देश्य के किसी भी संस्थान की स्थापना सार्थक नहीं है। उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ही संस्थाओं में नीतियां और योजनाएं और बनाई जाती हैं और उन्हीं नीतियों एवं योजनाओं के अनुसार कार्य किया जाता है, जो कार्यविधि कहलाती है। कार्यविधि का पालन करके नीतियों और योजनाओं का वांछित परिणाम पाना ही उद्देश्य है।
कार्यविधि नित्यप्रति दिन प्रयोग में किए जाने वाले क्रियाकलापों का एक समूह है। कार्यविधि किसी संस्थान के अंदर के लोगों द्वारा पालन करने के लिए बनाई जाती हैं। कार्यविधि का संस्थान की नीतियों के साथ गहरा संबंध होता है और यह वह चरण होती हैं जो नीतियों को अमल में लाने के लिए अपनाए जाते हैं। सरल अर्थों में नियमित घटनाओं को संचालित करने का एक व्यवस्थित तरीका की कार्यविधि कहलाता है।
➩ इस तरह जहां उद्देश्य किसी संस्थान का अंतिम बिंदु है, वही कार्यविधि उस बिंदु तक पहुंचने के विभिन्न चरणों का एक समुच्चय है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○