Hindi, asked by jackp0t, 9 months ago

उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”

Answers

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिये गये पदबंधों का भेद इस प्रकार होगा...

रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”

पदबंध = बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई

पदबंद का भेद — क्रिया-विशेषण पदबंध

स्पष्टीकरण: क्योंकि इसमें एक क्रिया का विशेषता को बताने के पदों के समूह यानि पदबंधों का प्रयोग किया गया है। इस वाक्य में ‘रवाना हुई’ एक क्रिया है, जिसकी विशेषता बताने के लिये ‘बहुत धीरे-धीरे’ का उपयोग किया गया है।

एक से अधिक पदो का समूह पदबंध कहलाता है। पंदबंध पाँच प्रकार के होते हैं...

  • संज्ञा पदबंध
  • सर्वनाम पदबंध
  • विशेषण पदबंध
  • क्रिया पदबंध
  • क्रिया-विशेषण पदबंध
Similar questions