उद्धव की आंखों कहानी को सुनकर गोपियों की दशा का वर्णन कीजिए
Answers
Answer:
उध्दव जी श्री कृष्ण का सन्देश लेकर मधुरा गए थे यह खबर जब गोपियों की पता चली तब वह नन्द बाबा के घर आई उन्होंने पूछा कि श्री कृष्ण ने उस सन्देश में उनके लिए क्या लिखा है।
Explanation:
गोपियों ने इस पद में अपनी आँखों की दयनीय दशा का वर्णन करते हुए, उद्धव को वास्तविकता से परिचित कराने की चेष्टा की है। उद्धव योगी होने के कारण गोपियों की मानसिक दशा को समझ पाने में असमर्थ हैं। गोपियाँ कहती हैं-उद्धव ! हमारी आँखों की एक ही लालसा है, श्रीकृष्ण का दर्शन पाना। हमारी आँखों को श्रीकृष्ण के लौटने के मार्ग को एकटक देखने पर भी उतना कष्ट नहीं हुआ। जितना आपके इन योग सन्देशों को सुन-सुन कर हो रहा है। गोपियां कृष्ण की विरह वेदना से पीड़ित थी, वह कृष्ण का इंतजार कर रही थीं। उद्धव गोपियों को ज्ञान मार्ग पर चलने की सीख देते हैं, लेकिन गोपियां प्रेम के मार्ग पर चलने में ही विश्वास रखती हैं। वे अपने तर्कों से उद्धव की ज्ञान की बातों को काट देती हैं और उन पर तीखे व्यंग एवं कटाक्ष करती हैं। अत: आप उपदेश छोड़ कर हमारे परम प्रिये कृष्ण का दर्शन कराइए।
For more such information: https://brainly.in/question/12501993
#SPJ1