Hindi, asked by aman2005prajapati, 6 months ago

उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे?
(a) प्रेम-संदेश
(b) अनुराग-संदेश
(c) योग-संदेश
(d) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (c) योग-संदेश

व्याख्या :

उद्धव कृष्ण का योग का संदेश लेकर गोपियों के पास गए थे। जब कृष्ण ब्रज छोड़कर गए थे तो गोपियां उनके प्रेम में से भरी हुई थीं। कृष्ण को यह बात मालूम थी। कृष्ण गोपियों से वापस आने का वचन देकर गए थे, लेकिन वो वापस नहीं आ पाए। उन्हें पता था गोपियां उनके प्रेम के विरह में तड़प रही हैं। इसलिए उन्होंने गोपियों के मन को शांत करने के लिए उद्धव के हाथों योग का संदेश भिजवाया ताकि योग एवं ध्यान के जरिए वह अपने मन के विरह की पीड़ा को कम कर सकें।

Similar questions