Hindi, asked by mustakalam17975, 3 months ago

उद्धव के व्यवहार की तुलना किस किस बात से उसे की गई है​

Answers

Answered by namdevgarje0gmailcom
0

Answer:

उद्धव ठाकरे के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते और तेल की मटकी से की गई है । कमल का पला पानी में डूबा रहता है पर उस पर पानी की एक बूंद भी दाग नहीं लगा पाती , उस पर पानी की एक बूंद भी नहीं टिकती । तेल की मटकी को जल में डुबोने से उस पर एक बूंद भी नहीं ठहरती । उद्धव भी पूरी तरह से अनासक्त था । वह श्रीकृष्ण के निकट रह कर भी प्रेम के बंधन से पूरी तरह मुक्त था ।

Similar questions