Hindi, asked by srina2k18ritu, 7 months ago

उद्धव के व्यवहार की तुलना किस किस से की गई है​

Answers

Answered by piyushsharm31
27

hiii mate

  • उद्धव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते और तेल की मटकी से की गई है।
  • कमल का पला पानी में डूबा रहता है पर उस पर पानी की एक बूंद भी दाग नहीं लगा पाती, उस पर पानी की एक बूंद भी नहीं टिकती।
  • तेल की मटकी को जल में डुबोने से उस पर एक बूंद भी नहीं ठहरती।

i.need brainlist answers

Answered by Nitin972e
0

Answer:

उद्धव के व्यवहार की तुलना दो वस्तुओं से की गई है

कमल के पत्ते से जो पानी में रहकर भी गीला नहीं होता है।

तेल में डूबी गागर से जो तेल के कारण पानी से गीली नहीं होती है.

Similar questions