Hindi, asked by samanvitabagewadi26, 8 hours ago

उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है?

1 point

(क) पीपल के

(ख) कमल के

(ग) केला के

(घ) नीम के​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

➲ (ख) कमल के

✎... उद्धव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते से की गई है क्योंकि गोपियों के अनुसार कमल का पत्ता जल में रहता है, लेकिन फिर भी वह गीला नहीं हो पाता, उसी तरह उद्धव कृष्ण के पास रहकर भी उनके प्रेम से वंचित हैं, वे कृष्ण के इतने निकट रहकर भी कृष्ण को उनके प्रेम को नहीं समझ पाए, उनके प्रेम के दंश से वंचित रह गये। इसीलिए गोपियों ने उद्धव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते से की है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

(क) हारिल की लकड़ी का क्या अर्थ है ?

(ख) गोपियों के जीवन का क्या आधार है ?

(ग) उद्धव ने उन्हें कौन-सा ज्ञान दिया ?

(घ) गोपियाँ उद्धव को क्या सलाह देती है ?

(ड) गोपियों किस पर कटाक्ष करती है ?

https://brainly.in/question/10051852

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions