उद्धव के व्यवहार की तुलना पानी के ऊपर तैरती हुए पत्ते से क्यो की गई है?
Answers
Answered by
2
Answer:
उद्धव के व्यवहार की तुलना पानी के ऊपर तैरते हुए पत्ते से इसलिए की गई है क्योंकि कमल का पत्ता पानी के भीतर तो रहता है किन्तु पानी के स्पर्श से वह प्रभावित नहीं होता है |उद्धवजी भी कृष्ण के सखा है और रात -दिन श्रीकृष्ण के सानिध्य में रहते फिर भी वे श्रीकृष्ण की मनमोहक अनुराग - रूपी सलिला की तरलता से अछूते ही रह गए | उन्हें योग के शुष्क और कठोर ज्ञानरूपी शस्त्र का गुमान बना रहा | इस ज्ञानरूपी शस्त्र को गोपियों के प्रेम ने अपनी विरहाग्नि की व्यथा से दग्ध कर भस्मीभूत कर दिया और वे परास्त हो गए |
Similar questions