Hindi, asked by sridivyansh234, 7 months ago

उद्धव के योग संदेश का गोपियों पर क्या प्रभाव पड़ा?

Answers

Answered by jayathakur3939
26

उद्धव जी के योग संदेश का गोपियों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा

अर्थात जब उद्धव जी गोपियों के पास योग संदेश ले कर आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए क्यूंकि उद्धव जी उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे थे । लेकिन भागवान कृष्ण के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने में गोपियों ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। वे उद्धव के सामने अपना सारा दर्द बयान करती हैं। वे तरह-तरह के उदाहरणों से बताती हैं कि कृष्ण के प्रेम से वे किस तरह से सराबोर हैं। गोपियों कहती हैं कि उद्धव अपना उपदेश उन्हें दें जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है। गोपियों का मन तो कृष्ण के प्रेम में हमेशा से अचल है।

Answered by vivekarora006
10

Explanation:

Answer: उद्धव गोपियों के पास योग संदेश ले कर आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं। ... गोपियों ने वे कहती हैं कि उद्धव अपने उपदेश उन्हें दें जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है। गोपियों का मन तो कृष्ण के प्रेम में हमेशा से अचल है।

Similar questions