Hindi, asked by abhishekksingh8178, 6 months ago

उद्धव और गोपियों में किसके जीवन को भाग्यशाली कहा जाता है अपने विचार प्रस्तुत कीजिए​

Answers

Answered by rehanak123446
9

Answer:

उद्धव और गोपियों में से गोपियों को ही भाग्यशाली कहा जा सकता है। गोपियां कृष्ण को हर जगह महसूस करती है क्योंकि कृष्ण सगुण धारा के रूप में उनकी भक्ति में रहते हैं और उद्धव निर्गुण ब्रह्म के उपासक हैं।

Answered by mamatakhandelwal8
2

Answer:

उद्धव और गोपियों में से गोपियों को ही भाग्यशाली कहा जा सकता है। गोपियां कृष्ण को हर जगह महसूस करती है क्योंकि कृष्ण सगुण धारा के रूप में उनकी भक्ति में रहते हैं और उद्धव निर्गुण ब्रह्म के उपासक हैं।

Explanation:

गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में निहित व्यंग्य यह है कि वे उद्धव को बड़भागी कहकर उन्हें अभाग्यशाली होने की ओर संकेत करती हैं। वे कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम श्रीकृष्ण के निकट रहकर भी उनके प्रेम से वंचित हो और इतनी निकटता के बाद भी तुम्हारे मन में श्रीकृष्ण के प्रति अनुराग नहीं पैदा हो सका। ऐसा तो तुम जैसे भाग्यवान के ही हो सकता है जो इतना निष्ठुर और पाषाण हृदय होगा अर्थात् गोपियाँ कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम जैसा अभागा शायद ही दूसरा कोई हो।

Similar questions