Hindi, asked by jaatraaj, 1 year ago

उद्धव और गोपियों में से किसे भाग्यशाली कहा जा सकता है और क्यों ?

Answers

Answered by mchatterjee
87
उद्धव और गोपियों में से गोपियों को ही भाग्यशाली कहा जा सकता है। गोपियां कृष्ण को हर जगह महसूस करती है क्योंकि कृष्ण सगुण धारा के रूप में उनकी भक्ति में रहते हैं और उद्धव निर्गुण ब्रह्म के उपासक हैं। जिसका न तो कोई रूप है और न ही कोई ठिकाना।

Answered by Bestuser91
22

सूरदास जी इस कविता के माध्यम से उद्धव और गोपियों का संवाद प्रस्तुत कर रहे हैं। गोपियाँ किस तरह से भगवान श्री कृष्ण के प्रेम में पागल है। गोपियाँ उद्धव से कहती हैं कि तुम उस कमल के पत्ते के समान हो जो रहता तो जल में है लेकिन जल में डूबता नहीं है। गोपियाँ कहती हैं कि जिस प्रकार तेल की गगरी को पानी में कितना भी डालो लेकिन उस पर पानी की एक भी बूँद रूकती नहीं ठीक उसी प्रकार तुम भी श्री कृष्ण रुपी प्रेम की नदी में होकर भी कैसे श्री कृष्ण के प्रेम से वंचित हो। गोपियाँ उद्धव पर व्यंग्य करते हुए कहती हैं कि तुम भाग्यवान हो जो श्री कृष्ण रुपी प्रेम की नदी में होते हुए भी तुम्हारे ऊपर उस प्रेम का जरा भी असर नहीं है। तुम प्रेम बंधन में बंधने और उससे होने वाले सुखद अनुभूति से पूर्णतया अपरिचित हो। गोपियाँ उद्धव को भाग्यवान बोलकर व्यंग करती है कि तुमसे बड़ा दुर्भाग्य और किसका हो सकता है।

Similar questions