Hindi, asked by chaudhary10000, 1 year ago

उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया?

Answers

Answered by arpitdesh04
967
गोपियाँ कृष्ण के जाने के बाद विरह की अग्नि में जल रही हैं। वे कृष्ण के आने का इंतजार कर रही थीं कि उनके बदले में उद्धव आ गए। उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं। कृष्ण के बदले में उद्धव का आना और उनके द्वारा मन पर नियंत्रण रखने की बात ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम किया है।
Answered by bhatiamona
14

उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया?

उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरह अग्नि में घी का काम इस तरह किया क्योंकि गोपियां तो कृष्ण की आने की प्रतीक्षा में थीं। उन्हें विश्वास था कि श्रीकृष्ण जल्दी आएंगे और उनके विरह की अग्नि शांत होगी। लेकिन जब उन्होंने देखा कि उनकी जगह उद्धव श्री कृष्ण का संदेश लेकर आए हैं और श्री कृष्ण ने संदेश भी योग का भेजा है। अपने मन पर नियंत्रण करने का संदेश भेजा है तो इन बातों ने गोपियों की विरह अग्नि में घी का काम किया।

वह तो श्रीकृष्ण की प्रतीक्षा में थीं नहीं तो उनके द्वारा भेजे जाने वाले किसी प्रेम संदेश की प्रतीक्षा में थीं। लेकिन उद्धव ने उन्हें योग और ज्ञान का तथा अपने मन पर नियंत्रण करने का संदेश दिया, जिससे गोपियां भड़क उठीं और उद्धव पर तंज कसने लगीं।

Similar questions