उद्योग के किन्ही दो प्रकार की व्याख्या कीजिए
Answers
Answer:
उद्योग के प्रकार
1.प्राथमिक उद्योग
प्राथमिक उद्योग का संबंध् प्रकृति की सहायता से वस्तुओं के उत्पादन से है। यह प्रकृति उन्मुखी उद्योग है जिसके लिए बहुत कम मानवीय प्रयासों की आवश्यकता होती है उदाहरणार्थ: कृषि, वन विज्ञान, मछली पकड़ना, उद्यान विज्ञान आदि।
2.जननिक उद्योग
बिक्री के उद्देश्य से निश्चित प्रजाति के पौधें तथा जन्तुओं के प्रजनन तथा वृद्धि में संलग्न उद्योग, जनन उद्योग कहलाते हैं। इनकी बिक्री से लाभ कमाना इनका मुख्य उद्देश्य होता है। उदाहरणार्थ: पौधें की नर्सरी, पशु-पालन, मुर्गी-पालन आदि
¿ उद्योग के किन्ही दो प्रकार की व्याख्या कीजिए।
✎... उद्योगों के अनेक प्रकार होते हैं। उपयोगिता के आधार पर उद्योग दो प्रकार के होते हैं, जो कि इस प्रकार हैं...
आधारभूत उद्योग ➤ वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए आधार का कार्य करते हैं, अर्थात इनके उत्पादन अन्य उद्योग के निर्माण तथा संचालन के लिए काम आते हैं। आधारभूत उद्योग कहलाते हैं। जैसे लोहा-इस्पात उद्योग।
उपभोक्ता उद्योग ➤ वे उद्योग जो लोगों की दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की पूर्ति करने के काम आते हैं, उपभोक्ता उद्योग कहलाते हैं। जैसे वस्त्र उद्योग, कागज उद्योग आदि।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○