Business Studies, asked by Sudhakarshakya66575, 8 months ago


उद्योग को परिभाषित कीजिए। विभिन्न प्रकार के उद्योगों को उदाहरण सहित समझाइए।​

Answers

Answered by dollysingh20121999
2

Answer:

किसी विशेष क्षेत्र में भारी मात्रा में सामान का निर्माण/उत्पादन या वृहद रूप से सेवा प्रदान करने के मानवीय कर्म को उद्योग (industry) कहते हैं। उद्योगों के कारण गुणवत्ता वाले उत्पाद सस्ते दामों पर प्राप्त होते हैpजिससे लोगोंo का रहन-सहन के स्तर में सुधार होता है और जीवन सुविधाजनक होता चला जाता है।

Explanation:

उदाहरण के लिए इस्पात, सीमेंट, चीनी का विनिर्माण आदि । द्वितीयक उद्योगों को निम्नानुसार वर्गीकृत किया जा सकता है : विनिर्माण उद्योग तथा निर्माण उद्योग। विनिर्माण उद्योग : जो उद्योग कच्चे माल से पक्का माल तैयार करते हैं उन्हें विनिर्माण उद्योग कहते हैं; जैसे चीनी उद्योग , ऊनी वस्त्र उद्योग, लोहा इस्पात उद्योग आदि।

Similar questions