Social Sciences, asked by mariakhan78690, 9 months ago

उद्योगों की स्थापना के लिए कौन सा स्थान उपयुक्त होता है​

Answers

Answered by shishir303
5

उद्योगों की स्थापना के लिए वही स्थान उपयुक्त होता है। जहाँ पर उद्योगों के अनुकूल भूमि हो, परिवहन के अनुकूल साधन हों, जहां पर मानव श्रम की उपलब्धता सहज रूप से हो जाए।  कच्चे माल की आपूर्ति के लिये जहाँ पर कोई परेशानी न हो। तैयारी माल के उचित भंडारण की व्यवस्था हो तथा तैयार माल को संबंधित जगहों पर सुगमतापूर्वक और समय पर पहुँचाया जा सके। जिस उत्पाद का उत्पादन किया जा रहा है उसके अनुकूल भौगोलिक वातावरण होना भी आवश्यक है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions