उद्योगों के विकास में बाजार की उपलब्धता कैसे मदद करती है ?
सोचकर लिखिए
Answers
उद्योगों के विकास में बाजार की उपलब्धता इस तरह मदद करती है कि उद्योग की अवधारणा किसी उत्पाद के उत्पादन पर होती है। अर्थात किसी वस्तु का उत्पादन किया जाता है। इसीलिये किसी उद्योग की स्थापना की जाती है और यदि किसी वस्तु का उत्पादन किया गया है तो उस वस्तु की खपत भी आवश्यक है ताकि उत्पादन प्रक्रिया में लगा खर्चा निकले और वांछित लाभ मिले। इससे उद्योगों को निरंतर चलते रहने में सहायता मिलती।
किसी उद्योग की स्थापना के बाद यदि बाजार की उपलब्धता सरलता से हो जाती है तो उत्पादन की प्रक्रिया तेज हो जाती है, क्योंकि उत्पादित किया माल की बाजार के माध्यम से जल्दी-जल्दी खपत होती रहती है और नई उत्पादन के लिए भूमिका तैयार होती जाती है। इस तरह उद्योग का विकास होता है।
अतः स्पष्ट है कि किसी भी उद्योगों के विकास में बाजार की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण कारक होती है। अच्छे और सरल व सहज बाजार की उपलब्धता उद्योग के विकास को अच्छे तरह प्रभावित करती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼