CBSE BOARD XII, asked by prashantagwan04, 5 days ago

उद्योग संस्थांची आर्थिक ध्येय कोणती ?​

Answers

Answered by ITISNISHANT07
3

Answer:

नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म गुमला. घाघरा ब्लॉक की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है.ग्रामीणों की पहल के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि लड़की अपनी सहेली के साथ जतरा मेला देखने महुआडीपा गांव गयी थी. यहां से तीन युवकों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया और उसके साथ रेप किया. ने इसके बाद आरोपी फोन कर अन्य युवकों को भी बुलाने लगे. तभी लड़की किसी प्रकार वहां से भाग गयी और एक ग्रामीण के घर में घुस गयी. उस ग्रामीण के घर से लड़की ने परिजनों को फोन कर बुलाया. गांव के लोग सिसई थाना पहुंचे, इसके बाद लड़की को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा

Answered by guptalovekush926
0

Answer:

एडम स्मिथ के अनुसार- उत्पादन में वृद्धि श्रम विभाजन द्वारा होती है । श्रम विभाजन से श्रम की उत्पादक शक्तियों में सुधार होता है । उत्पादकता में वृद्धि तब संभव है तब (i) प्रत्येक श्रमिक की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है । (ii) वस्तुओं के उत्पादन में लगा समय घटता है तथा (iii) श्रम बचत मशीनों की खोज संभव होती है ।

Explanation:

एडम स्मिथ के अनुसार- उत्पादन में वृद्धि श्रम विभाजन द्वारा होती है । श्रम विभाजन से श्रम की उत्पादक शक्तियों में सुधार होता है । उत्पादकता में वृद्धि तब संभव है तब (i) प्रत्येक श्रमिक की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है । (ii) वस्तुओं के उत्पादन में लगा समय घटता है तथा (iii) श्रम बचत मशीनों की खोज संभव होती है ।

Similar questions