Hindi, asked by poojasharma980589412, 15 days ago

उद्यान का वातावरण अत्याधिक शांत था इस वाक्य में परीवेषण शब्द कौन सा है​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ उद्यान का वातावरण अत्याधिक शांत था इस वाक्य में प्रविशेषण शब्द कौन सा है​ ?

➲ अत्याधिक

✎... ‘उद्यान का वातावरण अत्याधिक शांत था’ इस वाक्य में ‘अत्याधिक’ शब्द प्रविशेषण है, जो ‘शांत’ विशेषण के लिये प्रयुक्त हो रहा है। ‘शांत’ विशेषण ‘वातावरण’ के लिये विशेषण का कार्य कर रहा है।

हिंदी भाषा के व्याकरण में कुछ विशेषणों के भी विशेषण होते हैं उन्हें ‘प्रविशेषण’ कहा जाता है। ऐसे प्रविशेष  ‘बड़े’, ‘बहुत’, ‘अत्यंत’, ‘अत्याधिक’ ऐसे शब्दों के रूप में होते हैं। उदाहरण के लिए...  

महाराणा प्रताप बड़े साहसी योद्धा थे। 

यहाँ पर ‘साहसी’ एक विशेषण है, जो ‘योद्धा’ के लिए प्रयुक्त हुआ है, लेकिन ‘साहसी’ के लिए भी एक विशेषण प्रयुक्त हुआ है, जो कि ‘बड़े’ है। इस तरह यह विशेषण का विशेषण अर्थात प्रविशेषण हुआ। ‘बड़े’ विशेषण का भी विशेषण बनकर प्रविशेषण बना।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

“यह समस्या अत्यंत कठिन है।” में अत्यंत क्या है

(A) संज्ञा

(c) जिया

(C) प्रविशेषण

(D) विशेषण

https://brainly.in/question/11655876

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nitesh8059
0

Answer:

ji bilkul shi

uttar h ye

Explanation:

thank you

Similar questions