उद्यमिता राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में योगदान करती हैं।" स्पष्ट कीजिए।
Answers
¿ “उद्यमिता राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में योगदान करती है।” स्पष्ट कीजिए।
✎... उद्यमिता राष्ट्र के चहुँमुखी विकास में योगदान करती है। यह स्पष्ट रूप से सत्य बात है। उद्यमिता के कारण ही उद्योग धंधों का विकास होता है। उद्यमिता के कारण राष्ट्र में नए नए उद्योगों की स्थापना होती है, जिससे नए-नए रोजगार का सृजन होता है।
किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है कि उस देश के सभी नागरिकों को पर्याप्त रोजगार मिले। जिससे वह अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के साथ-साथ अपने जीवन को सुखी संपन्न बनाएं। उद्यमिता के कारण देश में नए-नए उद्योग लगते हैं, जिससे नए रोजगार का सृजन होता है और लोगों को रोजगार मिलता है।
उद्यमिता के कारण देश का निर्यात व्यापार भी मजबूत होता है। राष्ट्र हर वस्तु अपने यहाँ ही बनाने की सामर्थ्य हासिल करता है। देश का निर्यात व्यापार करने से विदेशी पूंजी में वृद्धि होती है। उद्यमिता के कारण देश आत्मनिर्भर बनता है।
जब रोजगार का सृजन होता है बेरोजगारी की दर कम होती है। रोजगार मिलने से गरीबी की दर में कमी आती है। यही कारण है कि उद्यमिता के कारण व राष्ट्र अपना चहुँमुखी विकास तीव्र गति से कर पाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
udyamita Rashtra ke chaumukhi Vikas Mein yogdan Karti Hai spasht Kijiye detail