उद्यमिता धन पैदा करने का एक अवसर है.
Answers
उद्यमिता धन पैदा करने का एक अवसर है, यह बात पूरी तरह सही है। उद्यमिता से तात्पर्य एक नए विचार के साथ एक नया उद्यम शुरू करने से है, जिसमें किसी नए विचार के आधार पर व्यवसाय शुरू किया जाता है। इस नए व्यवसाय में अनेक जोखिम भी होते हैं अर्थात नए विचार या किसी सृजनशील विचार के साथ व्यवसाय शुरू करने में सफलता या लाभ की शत-प्रतिशत गारंटी नहीं होती, लेकिन एक उद्यमी नए विचार के साथ आगे जाने का जोखिम लेता है। अगर उसका विचार सफल हो जाता है तो यह उद्यम उसके लिए धन पैदा करने का एक सुनहरा अवसर बन सकता है।
सही अर्थों में उद्यम धन पैदा करने का ही एक प्रयोजन है, इसमें किसी सृजनशील विचार को अपनाकर कोई उद्यम शुरू किया जाता है। इस उद्यम को शुरू करने का उद्देश्य ही धन पैदा करना होता है, इसीलिये उद्यमिता धन पैदा करने का अवसर है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
Explanation:
उधमिता धन पैदा करने का एक अवसर