Hindi, asked by harshika78, 7 months ago

उधार और उपकार में क्या अंतर है ?
अपने शब्दों में लिखिए l ​

Answers

Answered by sarangchungade
2

Answer:

udhar means to lend something

and

upkar means the sympathy given to a person

Answered by bhatiamona
10

उधार और उपकार में क्या अंतर है ? अपने शब्दों में लिखिए l ​

उधार और उपकार में यह अंतर है कि उधार बदले में वापस मिलने की एक प्रक्रिया है। जबकि उपकार में कुछ वापस मिलने की आकांक्षा नहीं रखी जाती। उधार एक सामान्य क्रिया है जो तब संपन्न की जाती है जब उसी क्रिया का प्रतिदान मिलने की आकांक्षा हो। उदाहरण के लिए किसी को ₹10 दिए और उससे वह ₹10 वापस मिलने की आकांक्षा हो तो वह उधार कहलाता है।

उपकार में प्रतिदान की आकांक्षा नहीं रखी जाती, बल्कि वह निस्वार्थ भाव से किया जाता है, अर्थात उपकार की प्रक्रिया में बदले में कुछ मिले, ऐसा जरूरी नहीं। यानि किसी को ₹10 दिये वह हमेशा के लिये दे दिये, वे ₹10  वापस पाने की आकांक्षा नही रखी जाती।

उपकार एकमार्गी प्रक्रिया है अर्थात उपकार केवल एक तरफ से किया जाता है, और सामने वाले पक्ष बदले में कुछ नही पाया जाता।

जबकि उधार द्विमार्गी प्रक्रिया है, ये जब किया जाता है तो बदले में सामने वाले पक्ष से उससे वापस पाने की आकांक्षा रखी जाती है।

Similar questions