Hindi, asked by amits12978, 3 months ago

उधेड़ -बुन में छत पर कौन टहल रहा था -
O पं० बिलवासी मिश्र
O झाऊलाल की पत्नी
O लाला झाऊलाल​

Answers

Answered by ChikkukiAshee
9

Answer:

 \huge{ \underline{ \color{black}{प्रश्न :-}}}

उधेड़ -बुन में छत पर कौन टहल रहा था -

O पं० बिलवासी मिश्र

O झाऊलाल की पत्नी

O लाला झाऊलाल

\huge{ \underline{ \color{black}{उत्तर :-}}}

O लाला झाऊलाल

लाला झाऊलाल को अपने घर में अपनी साख की बड़ी चिंता हो रही थी। वह अपनी पत्नी को वचन दे चुके थे कि सातवें दिन वह अपनी पत्नी को ढाई सौ रुपए देंगे। परंतु छह दिन हो गए थे और पैसों का जुगाड अब तक नहीं हुआ था। वह बड़े चिंतित थे और छत पर टहलते हुए सोच रहे थे कि पं० बिलवासी मिश्र ने पैसों का जुगाड किया होगा भी या नहीं।

आशा है यह आपकी सहायता करेगा...

 \huge{ \underline{ \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  \: }}

Similar questions