Hindi, asked by naeemofficial9388, 1 year ago

Uttam swasthya ke liye Apne Mata Ji ko Patra likhe

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

पूज्य माताजी

सादर प्रणाम ! मैं कुशलता से हूं , और आशा करता हूं घर पर सब ठीक-ठाक और कुशलता से होंगे । मैंने कुछ दिनों पहले भैया से बात किया था । जिसमें कि मुझे पता चला कि आपका स्वास्थ्य कुछ खराब चल रहा है । और इसका एक ही कारण है । कि आप अपनी दवाइयां समय पर नहीं लेती है । और खाना भी समय पर नहीं खाती हैं ।

ठीक से अपना ध्यान नहीं रखती । इसीलिए आपका स्वास्थ्य भी खराब है । यह बहुत बुरी बात है । मैंने जब यह बात भैया से सुनी तब मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंचा । मैं आपसे निवेदन करता हूं कृपया मेरी चिंता ना करें । मैं यहां ठीक हूं । आप अपने अच्छे से ख्याल रखिए समय पर खाना खाइए और समय पर अपनी दवाइयां लीजिए । जिसे आपका स्वास्थ्य ठीक रहे । मैं कुछ दिनों बाद घर आ रहा हूं आपसे मिलने । शेष बातें घर पर मिलने पर ।

आपका आज्ञाकारी पुत्र

विशाल गर्ग

Similar questions