Hindi, asked by bajinderpal2008, 10 months ago

Uttar audyogik Samaj hai​

Answers

Answered by PravinRatta
0

औद्योगिक समाज से तात्पर्य उस समाज से है जो उद्योग पर आधारित हो। हमारे देश में कई उद्योग हैं। यह उद्योग उन लोगो के लिए बेहद लाभकारी है जिनकी जिंदगी इसपर टिकी है।

हर व्यक्ति के पास कोई सरकारी नौकरी हो ये संभव नहीं है। इसीलिए बहुत से लोग उद्योग का सहारा लेते हैं। अपने देश में कई प्रांत है जहां काफी उद्योग है। उदाहरण के लिए गुजरात में कई परिवार उद्योग से अपना जीवन चलाते हैं।

उद्योग कैसे भी ही सकते हैं। कई ऐसे भी मोहल्ले होते हैं जहां के लोग अपने घरों में छोटे छोटे उद्योग चलाते हैं। ऐसे ही समाज को औद्योगिक समाज कहते हैं।

Similar questions