Hindi, asked by paarth5206, 5 months ago

Uttar Pradesh ki Bhaashaon ko vistas ne batiste

Answers

Answered by candyfloss24
2

लखनऊ, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने एक बयान में कहा कि बिजली गिरने की घटनाओं में गाजीपुर में चार, कौशांबी में तीन, कुशीनगर और चित्रकूट में दो-दो तथा जौनपुर और चंदौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजन को को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश जारी किए हैं।

HOPE THIS HELPS YOU

ITZ PIKACHU HERE✨

Similar questions