uttar pradesh me kaleen udyog
Answers
Answer:

भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन महावीर प्रताप उर्फ राजा शर्मा ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत और चीन के बीच कालीन व्यापार तेजी से बढ़ेगा। इसके लिए सीईपीसी ने विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं। परिषद चीन में न केवल भारतीय कालीन निर्यातकों की उपस्थिति बढ़ाएगी बल्कि चीन में दो वेयरहाउस खोल रही है जहां भारतीय निर्यातक कालीन स्टाक रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रयासों को गति देने के लिए भारतीय कालीनों पर ड्यूटी कम करने के भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। चेयरमैन बुधवार को एक प्रतिष्ठान में प्रेस वार्ता को संबोधित कर हे थे। उन्होंने कहा कि चीन केवल मशीन मेड कालीन का निर्माण कर रहा है। इसलिए वहां भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों के लिए व्यापक संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए सीईपीसी ने खुद को चीन में एक कंपनी की तरह पंजीकृत कराया है
Explanation:
hope it helps uhhhh......