Hindi, asked by sapna324, 1 year ago

uttar Railway Chandigarh ke mahaprabandhak ko ek Patra likhiye jisme ticket nirikshak Ke abadar
shikayat ki gayi Ho in Hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
23

Answer:

सेवा में ,

प्रभाग महाप्रबंधक ,  

उतर रेलवे  

छती गढ़ 22

विषय : टिकट निरीक्षक के अभद्र व्यवहार के सम्बन्ध शिकायत पत्र |

महोदय ,  

      सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , मैं दिल्ली से छतीसगढ़ चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस से छतीसगढ़ जा रहा था | मुझे बड़े खेद के साथ बताना पड़ रहा है की मार्ग में एक टिकट निरीक्षक ने मेरे साथ खराब व्यवहार किया | उस कर्मचारी का नाम दिपक कुमार है और उसका नंबर TTE-33 है | मैं अपने परिवार के साथ आ रहा था | मेरे साथ मेरी पत्नी और मेरे दो बच्चे थे|  मैंने सब की टिकट ली थी लेकिन अपने छोटे बच्चे की नहीं ली थी वह दो साल का है |  टिकट निरीक्षक ने हमारी बात सुनी ही नहीं लड़ाई करने लग गया और अच्छे से बात नहीं कर रहा था | मुझे जेल जाने की धमकी देने लगा | इस पत्र के साथ मैंने आपको अपने छोटे बच्चे की जन्म तारीख  का प्रमाण पत्र भेज रहा हूँ | आप कृपा करके उससे इस बात का पता लगाए और उससे ऐसे अभद्र व्यवहार का कारण पूछे |

मेरा आपसे अनुरोध है की मेरे इस पत्र पर आप ध्यान देंगे और सूचित करने का कष्ट करें की आपने इस शिकायत में क्या कदम लिया गया है |  

धन्यवाद |

भवदीय  

राहुल शर्मा |    

Answered by Anonymous
13

Answer:

सेवा में,

प्रभाग महाप्रबंधक

उत्तर रेलवे

चंडीगढ़

विषय - टिकट निरीक्षक द्वारा अभद्र व्यवहार के संबंध में ।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं कल दिल्ली एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हो रहा था । जिसमें मेरा पूरा परिवार और मेरे दो छोटे बच्चे भी शामिल थे । मैंने अपने पूरे परिवार का टिकट ले लिया था। किंतु अपने बच्चों का नहीं लिया था। क्योंकि 10 साल के बच्चों का टिकट नहीं लगता और मेरा पहला बेटा 7 साल का है और मेरा छोटा बेटा 5 साल का अतःमुझे इन दोनों का टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ी।

किंतु मेरा पूरा परिवार ट्रेन में सफर कर रहा था और एक टिकट निरीक्षक आया जिनका नाम अनुपम चौरसिया था । उसने हमारे पूरे परिवार का टिकट चेक किया और हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया । उसने मेरे दोनों बच्चों का टिकट मांगा ।

जिसमे मैंने उसे बताया कि इनका टिकट नहीं लग सकता। तो वह मुझे जेल जाने की धमकी देने लगा और मेरे पूरे परिवार से बदतमीजी करने लगा। जिसमें हमें और हमारे पूरे परिवार का मानहानि हुआ है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस पर कोई कार्यवाही करें और इस पूरी घटना का पता लगाएं ।

मुझे आपसे दरख्वास्त है कि मेरे साथ किए गए इस अभद्र व्यवहार का पूरा वेवरा मेल करे।

भवदीय

रामलाल

चंडीगढ़

Explanation:

Similar questions