Uttrakhand ki lok kalaye 5 marks (in Hindi)
Answers
Explanation:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2012 का रिजल्ट जारी कर दिया है। पदवार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर के साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई। पूर्व में आईएएस परीक्षा में सफल रहीं सौम्या गुरुरानी ने डिप्टी कलेक्टर पद पर पहला स्थान हासिल किया है।
आयोग की ओर से पीसीएस 2012 के लिए सितंबर 2014 में विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा जनवरी 2016 और साक्षात्कार मई से जून 2017 तक कराए गए थे।
गुरुवार रात आयोग ने श्रेष्ठताक्रम के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोलनंबर जारी कर दिए। डिप्टी कलेक्टर पद पर सौम्या गुरुरानी पहले, अभय प्रताप सिंह दूसरे और आकाश जोशी तीसरे स्थान पर रहे। डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक पद पर 20, जिला समाज कल्याण अधिकारी पद पर छह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पद पर पांच और कार्य अधिकारी जिला पंचायत पद पर छह अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
खंड विकास अधिकारी पद के लिए 28, वित्त अधिकारी पद के लिए 21, जिला बचत अधिकारी पद के लिए एक, परिवहन कर अधिकारी-1 पद के लिए 10, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी पद के लिए पांच, जिला पूर्ति अधिकारी पद पर दो और परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग पद पर एक अभ्यर्थी को सफल घोषित किया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी पद पर 34, सूचना अधिकारी पद पर एक, उप निबंधक वित्त विभाग पद पर 13, प्रचार अधिकारी पद पर एक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पद पर छह अभ्यर्थी सफल रहे हैं।
Explanation:
kya hua tea vada....Xd