Social Sciences, asked by st858121, 9 months ago

ऊँचे पहाड़ों पर स्थित घास के मैदानों को क्या कहते हैं ?
a) भाबर
b) मसाइलैंड
c) बुग्याल
d) खादर​

Answers

Answered by rji848154
0

c )bugyal Raman prajapati

Answered by vijayksynergy
0

ऊँचे पहाड़ों पर स्थित घास के मैदानों को बुग्याल कहते हैं

  • बुग्याल हिम रेखा और वृक्ष रेखा के बीच का क्षेत्र कहा जाता है। स्थानीय लोगों और मवेशियों के लिए ये चरागाह का काम करते हैं तो बंजारों, घुमन्तुओं और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए आराम की जगह व कैम्पसाइट का।
  • गर्मियों की मखमली घास पर सर्दियों में जब बर्फ़ की सफेद चादर बिछ गई होती है तो ये बुग्याल स्कीइंग और अन्य बर्फ़ानी खेलों का अड्डा बन जाते हैं।
  • गढ़वाल के लगभग हर ट्रैकिंग रूट पर इस प्रकार के बुग्याल मिल जाएंगे।

कैसे उगते है बुग्याल:

  • कई बुग्याल तो इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि अपने आप में पर्यटकों का आकर्षण बन चुके हैं।
  • जब बर्फ़ पिघल चुकी होती है तो बरसात में नहाए वातावरण में हरियाली छाई रहती है।
  • पर्वत और घाटियां फूलों और वनस्पतियों से लकदक रहती हैं। अपनी विविधता, जटिलता और सुंदरता के कारण ही ये बुग्याल घुमक्कडी के शौकीनों के लिए हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहे हैं।

Similar questions