Hindi, asked by harshkumardav855, 8 months ago

ऊँ नाम का महत्व स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Abhishek15012008
3

Answer:

ॐ परब्रह्म का वाचक है ,क्योंकि ॐ से ही सृष्टि संचालन होता है, और ॐ की शक्ति की वजह से ही सृष्टि की रचना हुई है:- कुछ लोग त्रिदेवो का वाचक ॐ को समझते हैं जो गलत है क्योंकि ॐ त्रिदेवों से भी ऊपर की सत्ता है जो त्रिदेवों और अन्य सांसारिक इंसान, पशु-पक्षियों, प्रकृति का महाप्रभु ही नही जन्मदाता भी है|जीवन का पूरा सत्य है ॐ के अंदर ही होता है कोई भी प्राणी जन्म लेता है तो उसे एक आकार मिलता है फिर उसे अपना जीवन दूसरों के उपकार के लिए लगाना चाहिए अंत समय में सभी प्राणी मृत्यु को प्राप्त होते हैं इन सभी का साक्षी परमपिता परमात्मा एक बिंदु रूप में हमारे साथ और जीवन भर रहते हैं इसलिए हमें सदा ही धर्म के कार्य के लिए अपना जीवन लगा देना चाहिए|

Similar questions