ऊँटो के संमुह को क्या कहते है?
Answers
ऊँटो के संमुह को क्या कहते है?
ऊँटों के समूह : कारवाँ
ऊँटों के समूह को कारवाँ कहते हैं।
व्याख्या :
अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है।
कुछ अन्य अनेक शब्दों के लिये एक शब्द के उदाहरण...
सिर से पैर तक : आपादमस्तक
पूजा पाठ करने वाला : पुजारी
इस लोक से सम्बन्ध : ऐहलौकिक
जंगल की आग : दावानल
मेधा संपन्न व्यक्ति : मेधावी
अपनी इच्छा से कार्य करने वाला : इच्छाधारी
विधान के अनुकूल : वैधानिक या वैध
जिसके समान दूसरा न हो : अनुपम
जो पहले नहीं हुआ : अभूतपूर्व
याचना करने वाला : याचक
#SPJ2
Learn more...
हर तरफ फैला हुआ' अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए ।
अदृश्य
अतुल
सर्वव्यापक
परोक्ष
https://brainly.in/question/27151680
उपकार को याद रखने वाला
केवल दूध पीने वाला
जिसका मिलना कठिन हो
जो मिल न सके
https://brainly.in/question/10043021