उड़ीसा के किसी एक क्षेत्रीय दल का नाम
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है। ओडिशा के चुनावी दंगल में 17 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी दिये हैं। भाजपा, बीजद व कांग्रेस को छोड़ किसी भी दल ने सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। हालांकि इन प्रमुख दलों के बाद आम आदमी पार्टी ने दो तिहाई से अधिक सीटों पर प्रत्याशी देकर धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है।
ओडिशा में लोकसभा के 10 तथा विधानसभा के 70 सीटों पर 10 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होगा। 17 अप्रैल को 11 लोकसभा व 77 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा। दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए नामांकन पर्चा भरने से लेकर नाम वापस लेने की तिथि खत्म हो जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी कर दी है। राज्य में सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल बीजद ने लोकसभा के सभी 21 तथा विधानसभा के सभी 147 सीटों पर प्रत्याशी दिये हैं। भाजपा व कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। वैसे तो 17 राजनीतिक दल चुनावी दंगल में हैं, लेकिन उपरोक्त प्रमुख दलों को छोड़ दें तो पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने ओडिशा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 21 में से 18 लोकसभा तथा 147 में से 106 विधानसभा में प्रत्याशी उतारे हैं। आमो ओडिशा पार्टी व उत्कल भारत के बीच गठबंधन हुआ। नौ लोकसभा व 80 विधानसभा सीटों पर दोनों दलों ने साझा उम्मीदवार दिये हैं। बीजद के चाणक्य समझे जाने वाले प्यारीमोहन महापात्र को सत्ता के शीर्ष पर बैठने के लिए पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक के खिलाफ साजिश के आरोप में पार्टी से निकालने के बाद ओडिशा जन मोर्चा, ओजेएम ने लोकसभा में मात्र 3 तथा विधानसभा के मात्र 65 सीटों पर प्रत्याशी दिये हैं। माकपा ने एक लोस व 12 विस, समता क्रांति दल ने पांच लोस व 55 विस, तृणमूल कांग्रेस ने 5 लोस व 39 विस, सीपीआइ एमएल ने 3 लोस व 17 विस, एनसीपी ने 4 विस, कलिंग सेना ने 2 लोस एवं 24 विस, आरपीआइ ने 3 विस, समाजवादी पार्टी ने 2 लोस व 22 विस, समृद्ध ओडि़शा ने 3 लोस व 20 विस सीटों से उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।