Hindi, asked by tulsidhivar, 9 days ago

उड़न गिलहरी के बारे में कौन सी बात सही नहीं है

Answers

Answered by shishir303
0

विकल्पों के साथ पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...

“उड़न गिलहरी के बारे में कौन-सी बात सही नहीं है?”

1. यह बहुत कम स्थानों पर पाई जाती है।

2. यह नीचे से ऊपर छलाँग मारती है।

3. इसके शरीर में झिल्ली होती है।

4. यह काफ़ी देर तक हवा में रह पाती है।

सही उत्तर है...

➲ ये नीचे से ऊपर छलांग लगाती है।

⏩ उड़न गिलहरी मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्विपीय तथा एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में बहुत पाया जाने वाला एक जीव है।  ये गिलहरी थोडी देर के लिये हवा में रह सहै, इसलिये इसे उड़न गिलहरी के नाम से जाना जाता है। इस गिलहरी की पूंछ इसके शरीर से लंबी होती है, जो घने बालों से ढकी होती है। ये गिलहरी पेड़ों पर 2 से 4 फिट तक छलांग लेती है, और एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर उड़ते हुए पहुँच जाती है, इसी कारण इसे उड़न गिलहरी कहा जाता है। ये गिलहरी पेड़ों पर काफी ऊंचाई पर घोसले बनाकर रहती है। ये एक विलुप्त होने वाली प्रजाति है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions