Science, asked by maahira17, 10 months ago

ऊन के संसाधन के विभिन्‍न चरणों के क्रम में कुछ चरण नीचे दिए गए हैं। शेषचरणों को उनके सही क्रम में लिखिए।

ऊन कटाई,________________ , छटाई _________________, ________________।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

ऊन के संसाधन के विभिन्‍न चरणों के क्रम  निम्न प्रकार से  है :  

ऊन कटाई, अभिमार्जन , छंटाई , रंगाई, धागों को लपेटना।

★★ऊन कटाई : भेड़ों की बालों सहित त्वचा की पतली परत उतारने की विधि को उनकी कटाई कहते हैं।  

अभिमार्जन : त्वचा सहित बालों में से पानी द्वारा चिकनाई, धूल और गर्त निकालने की क्रिया को अभिमार्जन कहते हैं।  

छंटाई : विभिन्न गठन वाले बालों को छांटना या अलग करना छटाई कहलाती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  ( रेशों के वस्त्र तक ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13176455#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित शब्दों का क्या अर्थ है?

(i) पालन  (ii) ऊन कटाई   (iii) रेशम कीट पालन

https://brainly.in/question/13182768

 

निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नहीं होती?

(क) याक

(ख) ऊँट

(ग) बकरी

(घ) घने बालों वाला कुत्ता  

https://brainly.in/question/13182525#

Answered by reeta5haku8
8

अभी मार्जन, छटाई ,रंगाई ,धागे को लपेटना !

I hope it's help you

Similar questions