Hindi, asked by nandusabkabandu, 6 months ago

ऊनी वस्त्र खरीदने हेतू अपने पिता को पैसे मांगने हुए एक पत्र लिखा ।




spams will reported ​

Answers

Answered by 123456647862453256
1

Answer:

आर0जी0 इण्टर काॅलेज,

सहारनपुर।

16 जुलाई, -2017

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।

अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।

माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,

Answered by bhatiamona
0

ऊनी वस्त्र खरीदने हेतू अपने पिता को पैसे मांगने हुए एक पत्र लिखा ।

शर्मा निवास,

न्यू शिमला सेक्टर 4,

शिमला 171002

दिनांक-21-03-2023,

आदरणीय पिता श्री,

             प्रणाम  पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे । मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ । पिता जी मैं आप को कुछ बताना चाहता हूँ कि सर्दियां आने वाली है । यहाँ पर बहुत ठंड पड़ती है । मुझे यहाँ पर ऊनी वस्त्रों की जरूरत पड़ेगी । पिता जी मुझे ऊनी वस्त्र खरीदने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है । आप मुझे 1000 रुपए भिजवा दें ताकि मैं कुछ ऊनी वस्त्र खरीद लूँ ।

आप के पत्र का इंतजार करूंगा । आप सब अपना ध्यान रखना । मैं गर्मियों की छुट्टियों में घर आऊंगा ।

आपका बेटा,

सुमित शर्मा ।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/5379899

अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते हैं

https://brainly.in/question/5379899

अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते हैं

Similar questions