ऊनी वस्त्र खरीदने हेतू अपने पिता को पैसे मांगने हुए एक पत्र लिखा ।
spams will reported
Answers
Answer:
आर0जी0 इण्टर काॅलेज,
सहारनपुर।
16 जुलाई, -2017
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
ऊनी वस्त्र खरीदने हेतू अपने पिता को पैसे मांगने हुए एक पत्र लिखा ।
शर्मा निवास,
न्यू शिमला सेक्टर 4,
शिमला 171002
दिनांक-21-03-2023,
आदरणीय पिता श्री,
प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे । मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ । पिता जी मैं आप को कुछ बताना चाहता हूँ कि सर्दियां आने वाली है । यहाँ पर बहुत ठंड पड़ती है । मुझे यहाँ पर ऊनी वस्त्रों की जरूरत पड़ेगी । पिता जी मुझे ऊनी वस्त्र खरीदने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है । आप मुझे 1000 रुपए भिजवा दें ताकि मैं कुछ ऊनी वस्त्र खरीद लूँ ।
आप के पत्र का इंतजार करूंगा । आप सब अपना ध्यान रखना । मैं गर्मियों की छुट्टियों में घर आऊंगा ।
आपका बेटा,
सुमित शर्मा ।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/5379899
अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते हैं
https://brainly.in/question/5379899
अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते हैं