Math, asked by maahira17, 1 year ago

ऊपर दिए गए प्रश्न 1 के आंकड़ों को प्राथमिक आंकड़ों या गौण आंकड़ों में वर्गीकृत कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

प्रश्न 1 के आंकड़ों को प्राथमिक आंकड़ों या गौण आंकड़ों में वर्गीकरण निम्न प्रकार से है :  

हम जानते हैं कि जब स्वयं अन्वेषक अपने दिमाग में एक निश्चित उद्देश्य रखकर सूचनाओं को एकत्रित करता है तो इस प्रकार एकत्रित किए गए आंकड़ों को प्रारंभिक आंकड़े कहा जाता है।

∴ दिए गए आंकड़ों में (प्रश्न संख्या 1) में उदाहरण 1, 2 तथा 3 को प्राथमिक आंकड़े कहते हैं तथा जब किसी स्रोत से जिसमें सूचनाएं पहले से ही एकत्रित हैं , आंकड़े प्राप्त किए गए हो उन आंकड़ों को गौण आंकड़े कहा जाता है।  

∴ दिए गए आंकड़ों में (प्रश्न संख्या 1 ) में उदाहरण 4 तथा 5 को गौण आंकड़े कहते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

उन आंकड़ों के पाँच उदाहरण दीजिए जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन से एकत्रित कर सकते हैं।

https://brainly.in/question/10481407


piyush056: Nice answer respected ma'am. Plz give me blessings ma'am...I touch your feet ma'am
Similar questions