Art, asked by pradhmnbagdiya, 5 months ago

ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोत हैं बहुविकल्पी प्रश्न​

Answers

Answered by BrettRivera
0

Answer:

Explanation:

बहुविकल्पीय प्रश्न

1 . निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत है?

(a) लकड़ी

(b) सूर्य

(c) जीवाश्मी ईंधन

(d) पवन

2. अम्लीय वर्षा होने का कारण यह है कि

(a) सूर्य वायुमंडल की ऊपरी परतों को तप्त करना आरंभ करता है

(b) जीवाश्मी ईंधनों के जलने पर वायुमंडल में कार्बन, नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड मुक्त होते है

(c) बादलों में घर्षण के कारण विद्युत आवेश उत्पन्न होते है

(d) पृथ्वी के वायुमंडल के अम्ल होते हैं

3. तापीय विद्युत संयंत्र में उपयोग होने वाला ईंधन हैः

(a) जल

(b) यूरेनियम

(c) जैव मात्रा

(d) जीवाश्मी ईंधन

4. जल विद्युत संयंत्र में

(a) संचित जल की स्थितिज ऊर्जा विद्युत में रूपांतरित हो जाती है

(b) संचित जल की गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में रूपांतरित हो जाती है

(c) जल से विद्युत निष्कर्ष की जाती है

(d) विद्युत प्राप्त करने के लिए जल को भाप में रूपांतरित किया जाता है

5. ऊर्जा का अंतिम स्त्रोत कौन सा है ?

(a) जल

(b) सूर्य

(c) यूरेनियम

(d) जीवाश्मी ईंधन

6. ऊर्जा के निम्नलिखित रूपों में से किसकी साज -सज्जा और उपयोग की प्रक्रिया में सबसे कम पयार्वरणीय प्रदूषण होता है ?

(a) नाभिकीय ऊर्जा

(b) तापीय ऊर्जा

(c) और ऊर्जा

(d) भूतापीय ऊर्जा

7. महासागरीय तापीय ऊर्जा का कारण है

(a) महासागर में तरंगों द्वारा संचित ऊर्जा

(b) महासागर में विभिन्न स्तरों पर ताप में अंतर

(c) महासागर में विभिन्न स्तरों पर दाब में अंतर

(d) महासागर में उत्पन्न ज्वार

Similar questions